रैगर समाज को एक सूत्र में बंधना होगा – खटनावलिया

गुजरात गाँधी धाम में रैगर समाज के 14 जोडे परिणय सूत्र में बंधे

गुजरात – गाँधी धाम में आज 09 फरवरी 2017 को रैगर समाज का प्रथम सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। समारोह में 14 जोडे परिणय सूत्र में बंधे। समारोह के मुख्य अतिथि श्री भंवर लाल खटनावलिया जी (पूर्व आई. ऐ. एस.) थे, विशिष्ट अतिथियों में श्री प्रकाश चन्द्र चौहान (आयकर अधिकारी), श्री गिरधारी लाल दोलिया अध्यक्ष रेगर समाज चाणक्यपुरी अहमदाबाद, श्री जुगल किशोर मौर्य राष्ट्रीय महासचिव, श्री कन्हैया लाल बारोलिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं गुजरात प्रभारी, श्री मुकेश गाडेगावलिया एवं श्री उमेश पीपलीवाल राष्ट्रीय प्रचार एवं प्रसार सचिव, श्री मोहन लाल कुरडिया राष्ट्रीप कार्यकारिणी सदस्य, श्री ताराचन्द जाटौल अध्यक् राजस्थान जटिया (रेगर) विकास समिति, श्री छोटो राम जाटौल उपाध्यक्ष राजस्थान जटिया (रेगर) समाज विकास समिति, उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री भंवर लाल खटनावलिया जी ने अपने उद्घबोघन में बताया कि रैगर समाज का राष्ट्रीय स्तर पर दो बडे सम्मेलन, प्रथम दिल्ली में नवम्बर, 2017 में एंव द्वितीय जयपुर में अप्रेल, 2018 में आयोजित होना प्रस्तावित है,सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज में राजनैतिक चेतना लाना हैं, एवं समाज में आज के परिप्रेक्ष में शिक्षा की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला ၊ समारोह में राष्ट्रीय महासचिव जुगल किशोर मौर्य , राष्ट्रिय प्रचार प्रसार सचिव मुकेश कुमार गाड़ेगावलिया ने भी समाज को सम्बोधित किया । समारोह में सभी अतिथियों का माला एवं साफा बन्दवाकर स्वागत किया । इस अवसर पर हजारों की सँख्या में समाज बन्धुओ ने भाग लिए महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । मंच संचालन आदित्य मौर्य पाली ने किया ।