विधान सभा चुनाव 2013 में रैगर समाज के उम्‍मीदवार

विधान सभा चुनाव 2013 में रैगर समाज ने भी राजनितिक कदम आगे बढाए है पिछले एक महिने की गहमा गहमी के बाद रैगर समाज के कुछ नेता ही इस भाग दोड़ में अपना टिकिट हांसिल करने में सफल रहे । जैसाकि पिछले एक साल से समाज में सम्‍मेलन हो रहे थे ताकि हमे भी राजनितिक पार्टियां देखे ओर अपने प्रत्‍याक्षी के रूप में टिकिट देवें लगता है कि उसका कुछ मिला जुला असर ही देखने को मिला ।
रैगर समाज को 5 राज्‍यों में होने वाले विधान सभा चुनाव के अन्‍तर्गत बीजेपी ने 3 टिकिट कांग्रेस ने 2 और बीसपी ने 5 लोगों को टिकिट दिया है वहीं अजमेर क्षेत्र से 4 प्रत्‍याक्षीयों ने निर्दलिय चुनाव लड़ने के लिए नामानंकन पत्र भरा है । दिल्‍ली में करोल बाग सीट से बीजेपी के विधायक सुरेन्‍द्र पाल रातावाल को व कांग्रेस से मदन खोरवाल को टिकिट मिला है रैगरों के बहुल क्षेत्र ये दोनों रैगर समाज के उम्‍मीदवार आमने सामने खड़े है, वही राजस्‍थान में कांग्रेस ने एक मात्र टिकिट अभी की विधायका गंगा देवी बगरू के देवर प्रहलाद रघु को टिकिट दिया है और बीजेपी ने डग से राम चन्‍द्र सुनारी वाल व निवाई से भूत पूर्व विधायक हिरा लाल रैगर को टिकिट दिया है । साथ ही बीसपी ने पांच रैगरों को टिकिट दिये है व निर्दलिय उम्‍मीदवारों में दक्षिणी अजमेर से सोहनिलाल बालोटिया, केकड़ी से बाबू लाल सिंगाड़िया, नसीराबाद से राजेश सुनारीवाल एवं अजमेर उत्‍तर से मदन लाल बारोलिया के रूप में पर्चा भरा है । वहीं शाहपुरा – बनेड़ा (भीलवाड़ा) विधानसभा क्षेत्र से युवा उम्मीदवार श्री छगन लाल रैगर को राजपा (राष्ट्रीय जनता पार्टी) ने अपना उम्‍मीदवार घोषित किया है । कुल मिलाकर रैगर समाज के 15 प्रत्‍याक्षी इस बार चुनावी मैदान में अपना राजनितिक कदम आगे बढा रहें है हम सभी उम्‍मीदवारों को भारी मतों से विजयी होने की कामना करते है ।