स्‍वामी आत्‍माराम लक्ष्‍य जयंती के मौके पर समाज की बेटी को किया एक वर्ष की शिक्षा का पूर्ण सहयोग

कनगट्टी (मन्‍दसौर)- त्‍यागमूर्ति स्‍वामी आत्‍माराम जी लक्ष्‍य जी महाराज की 109 जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम कनगट्टी की एक रैगर समाज की होनहार बालिका जिसके मा‍ता पिता नहीं वह अपनी दादी के साथ रह कर अपनी पढ़ाई कर रहीं इसी बेटी दुर्गा पलिया को दिनांक 17 जुलाई 2016 को अखिल भारतीय रैगर महासभा म.प्र. की ओर से आयोजित हुए प्रथम प्रतिभा सम्‍मान समारोह में महासभा के युवा प्रकोष्‍ठ के कार्यकारिणी सदस्‍य श्री सोहन कुमार उद्देनिया (नागदा) द्वारा एक वर्ष के शिक्षा के खर्च को उठाने के लिए घोषणा की थी इस की पूर्ति हेतु 17 अगस्‍त 2016 को ग्राम कनगट्टी पहुंच कर स्‍वामी जी के जन्‍म दिवस के अवसर पर बालिका को एक वर्ष के पूर्ण स्‍कूल व टूयुशन की राशि के साथ कपड़े, पुस्‍तकें व फल बाबा रामदेव जी के मंदिर में प्रदान किए। साथ ही आशवासन भी दिया की आगे भी किसी भी प्रकार की मद्द हेतु संकोच ना करे। समाज को ऐसे कर्मठ सेवा भावी सेवकों की आवश्‍यकता है जो समाज के असक्षम व निर्धन बच्‍चों को शिक्षा में सहयोग प्रदान करे। समाज के सभी बंधुओं ने सोहन कुमार जी के इस सहयोग की सराहना की । इस मोके पर युवा प्रकोष्‍ठ प्रदेश अध्‍यक्ष ब्रजेश हंजावलिया, मंदसौर जिला अध्‍यक्ष प्रविण बोकोलिया, विरम जी नोगिया, मनीष बोकोलिया, घनश्‍याम बोकोलिया, समरथ कांसोटिया, समरथ बोकोलिया, देवी लाल पलिया, दिलिप मांदोरिया, विनोद बोकोलिया व समाज बंधु उपस्थित हुए।