सातवां अखिल भारतीय रैगर महाम्‍मेलन बुन्‍दी में सम्‍पन्‍न(10-फरवरी-2013)

बून्दी । अखिल भारतीय रैगर महासभा का राष्‍ट्रीय विशाल रैगर महासम्मेलन ‘‘महाकुम्भ’’ रविवार 10 फरवरी 2013 को आजाद पार्क बून्दी मे अखिल भारतीय रैगर महासभा बून्दी जिलाध्यक्ष बाबूलाल वर्मा के संयोजक के सानिध्य मे जोर-शोर, भारी उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ । वर्मा ने स्वागत भाषण देते हुये सभी अतिथियों को साफा माला से स्वागत किया ।
महासम्मेलन का उद्घाटन बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर द्वीप प्रज्जवलित कर शुरूआत हुआ । मुख्य अतिथि राष्‍ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती ममता शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को विकास करने के लिए आयेाजि किए जाते है । राजनीति मे पूरी भागीदारी स्वस्थ व स्वच्छ दिमाग से होनी चाहिए । ममता शर्मा ने यह भी कहा कि राजनीति मे पूरी भागीदारी होनी चाहिए । युवा शक्ति को भी आगे आना चाहिए । समाज को शिक्षा पर विशेष जोर देना चाहिए । बून्दी मे छात्रावास के लिए खुद बात कर छात्रावास भूमि आवंटित करायेगी । सम्मेलन समाजवाद के लिए नही बल्कि विकास के लिए होते है । पुरूषों को मानसिकता बदलने की जरूरत है । महिलाओं एवं युवतियों के प्रति भावनाओं को बदलना होगा । श्रीमती शर्मा ने कुछ असामाजिक तत्वों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन समाज कंटकों को रैगर समाज को बदनाम कर रखा है । पुलिस से भी उनपर कार्यवाही करने के निर्देष दिए ।
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए महासभा के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष टी.आर. वर्मा ने कहा कि इंसान बनो, संस्कार दिखाओं, समाज को गौरव प्रदान होना चाहिए । ऐसा काम करे जिससे रैगर समाज गौरवान्वित हो सकें । वर्मा ने कहा कि युवा शक्ति में बहुत दम है, लेकिन यह दम उत्थान मे लगाए तो समाज का नाम रोशन होगा । समाज के साथ-साथ राजनीति करोगे तो सफल होगे, लेकिन समाज मे राजनीति करोगे तो खत्म हो जाओगें । टी.आर. वर्मा ने कहा कि जो पार्टी समाज की राजनीतिक उपेक्षा करेगी उस पार्टी को समाज का दमखम दिखा देगें ।
सम्मेलन कोटा,बून्दी के सांसद इज्यराज सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही रैगर समाज का विकास सम्भव है । युवा वर्ग ही समाज को नई दिखा देगा । कर्तव्य और अधिकारों के बीच सन्तुलन करने की प्रक्रिया को समझना होगा । हमारे समाज मे हर वर्ग का रहता है सभी की अलग अलग विशेषता होती है । उसी प्रकार रैगर समाज की पहचान है । इन समाजों से देश महान बनता है । समाज शिक्षित होगा तभी भविष्‍य बनेगा ।
बून्दी विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि एक जुटता और शिक्षा से समाज उन्नति कर सकता है । समाज की समस्याओं को विधान सभा मे उठाने की बात कही ।
पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा ने शिक्षा पर जोर देते हुये महिला शिक्षा को बढावा देने का आवहान किया ।

इन्होने भी किया सम्बोधित:- अशोक तोणगरिया, सीताराम मोर्य, दययन्ती बाकोलिया, पूर्व विधायक बाबू लाल सिंगाडिया, राष्‍ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचन्द जाजोरिया, राष्‍ट्रीय मंत्री बृजमोहन मोर्य, यादराम कनवाडिया, राजस्‍थान के प्रदेश अध्यक्ष मोडू लाल वर्मा, मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गणेश चन्‍द आर्य, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल पीपलीवाल, रामपाल उचेनिया, मिट्ठू लाल उचेनिया, बून्दी के वरिष्‍ठ उपाध्यक्ष चेतराम आलोरिया ने कहा कि सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।, डॉ. नरेश जाटोलिया, उपाध्यक्ष भैरू प्रकाश वर्मा, मास्टर मदन लाल वर्मा, डॉ. विशाल स्नेही, अंजूरानी कराडिया, भैरूप्रकाश वर्मा, प्रकाश चन्द खटूमरिया, राजेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ. के.सी. वर्मा, बृजमोहन पचेलिया, किशन लाल कजोतिया, रामपाल उच्चेनिया, डालचन्द, मोती लाल वर्मा, मोहन लाल, प्रकाश चन्द जोलिया, गंगाराम रेगर, शंकर लाल नारोलिया, कनहैया लाल वर्मा, राजेन्द्र तगया, दुर्गाशंकर वर्मा, प्रकाश चन्द्र बटूमरिया, बक्षुलाल चन्दोलिया, युवा जिलाध्यक्ष किशन लाल वर्मा, जगदीश वर्मा, मोहन लाल आलोरिया, गम्भीर सिंह जाटोलिया, उपाध्यक्ष बाबू लाल आलोरिया, रोउू लाल रैगर, नन्द लाल वर्मा, सुरेश कुमार जाबडोलिया, नन्द लाल वर्मा, श्‍योजी लाल लोडवाल, ओम प्रकाश, उदय लाल तथा कोटा जिलाध्यक्ष उी.एल. वर्मा, झालावाड, जिलाध्यक्ष विष्‍णु दयाल रैगर, माधोपुर के जिलाध्यक्ष केशर लाल, दोसा बिहारी लाल, डॉ. एस.के. मोहनपुरिया, नागोर के जिलाध्यक्ष एन.के. मोहन पुल्यिा, चित्तौड के अध्यक्ष लोकेष कुमार आर्य, रैगर वेबसाईट के संचालक ब्रजेश हंजावालिया, भारत दशा के सम्पादक एवं राष्‍ट्रीय प्रचार मंत्री जगदीश सोनवाल, जिला महामंत्री धूली लाल वर्मा, राजू लाल सिंगाडिया, रतन लाल रैगर, ताराचन्द, दुर्गेश तगाया, मोनू तगाया, आदि सहित भारत के कई राज्य दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्‍ट्र सहित कई राज्य से रैगर समाज के लोगों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर सामाजिक, राजनैतिक, अधिक प्रस्ताव पारित किये गये । अन्त मे अखिल भारतीय रैगर महासभा के जिलाध्यक्ष व सम्मेलन के संयोजक बाबू लाल वर्मा ने धन्यवाद दिया । इससे पहले अतिथियों का माला व साफा बंधवाकर स्वागत किया । अतिथियों को प्रतिक चिन्ह भेंट किये गये ।
महासभा के जिलाध्यक्ष बाबू लाल वर्मा ने दोनों पार्टी के नेताओं को अलग अलग ज्ञापन देकर उनके नेताओं को रैगर समाज की मांग पहुंचाने का ज्ञापन दिया । जिसमे पहली मांग राजनीतिक प्रतिनिधित्व दूसरी मांग रैगर समाज को अधिक सम्बल तथा तीसरी मांग जिला मुख्यालयों पर रैगर समाज के लिए छात्रावास भूमि आवंटन करने के ज्ञापन दिए । पूरे शहर को दरवाजों, होर्डिग तथा मालाओं तथा रोडों पर लाईनिंग की गई थी। सभी आगुन्तुकों के लिए खाने का इन्तजाम किया गया था । सम्मेलन मे महिलाएं, बच्चे, पुरूष हजारों की संख्या मे मौजूद थे ।