राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी

[vc_row type=”in_container” full_screen_row_position=”middle” scene_position=”center” text_color=”dark” text_align=”left” overlay_strength=”0.3″][vc_column column_padding=”no-extra-padding” column_padding_position=”all” background_color_opacity=”1″ background_hover_color_opacity=”1″ column_shadow=”none” width=”1/1″ tablet_text_alignment=”default” phone_text_alignment=”default” column_border_width=”none” column_border_style=”solid”][vc_text_separator title=”अखिल भारतीय रैगर महासभा : निर्वाचित कार्यकारिणी “][vc_column_text]

Akhil Bhartiya Raigar Mahasabha

12/07/2015 को अखिल भारतीय रैगर महासभा के त्रेवार्षिक चुनाव में राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पद पर बी.एल. नवल की 642 मतों से ऐतिहासिक जीत ।
अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी.) के कार्यकारिणी के चुनाव रैगर छात्रावास जयपुर में 12 जुलाई 2015 रविवार को सम्‍पन्‍न हुए । मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी धनलाल शेरावत (शेरसिया) की देख रेख व मार्गदर्शन में सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारम्‍भ हुई जो 4 बजे तक चली ओर शांतिमय वातावरण में मतदान का समाप्‍त हुआ । दिन भर समाज के बंधुओं का आना जाना लगा रहा व भरी उमस व गर्मी भी मतदाताओं का जोश कम नहीं कर पाई । रविवार को बारिश की सम्‍भावना थी पर इन्‍द्रदेव ने भी बरसात न कर मतदान हो व अव्‍यवस्‍था ना हो इसमें अपना सहयोग प्रदान किया ।
इस चुनाव में महासभा के 2 पेनल प्रमुख रूप से आमने – सामने थे । प्रथम बी.एल. नवल पेनव व द्वितीय टी.आर. वर्मा पेनल । अध्‍यक्ष पद के उम्‍मीदवारों में तीसरा नाम था स्‍वतंत्र उम्‍मीदवार कुशाल चौहान का । साथ ही कुछ अन्‍य पदों के लिए स्‍वतंत्र उम्‍मीदवार के रूप से खड़े होकर अपना भाग्‍य आजमा रहे थे ।
सुबह से ही पूरे भारत के अलग – अलग प्रदेश से पधारे समाज बंधु व मतदाताओं ने अपने – अपने उम्‍मदीवारों के समर्थन में प्रचार – प्रसार करते नज़र आ रहे थे । समाज से जुड़ी कई संस्‍थाए भी मतदान स्‍थल के बाहर समाज के लिए व्‍यवस्‍था बनाने में व जल-पान की सेवाए प्रदान कर अपना सहयोग प्रदान कर, समाज के संगठनों में एकता का परिचय दे रही थी ।
अखिल भारतीय रैगर महासभा के पूरे भारत में 2501 आजीवन सदस्‍य (मतदाता) है जिसमें से इस चुनाव में 2072 मतदाताओं ने अपने मतदान का उपयोग किया है जिसका कुल प्रतिशत 82.85 प्रतिशत रहा ।
मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी शेरावत ने मतगणना के पश्‍चात घोषणा की जिसमें राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पद हेतु बी.एल. नवल को 1329 मत मिले व टी.आर. वर्मा को 687 मत मिले एवं कुशाल चौहान को मात्र 28 मत मिले साथ ही यह सुचना भी दी कि अध्‍यक्ष पद के 24 मत निरस्‍त हुए कुल मिलाकर 2072 मतदाताओं ने मतदान किया । तत्‍पश्‍चात् बी.एल. नवल को राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के रूप में 642 मतों से जितने की घोषणा कर राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पद की शपथ दिलाई गई ।
शेरावत जी की घोषणा के बाद जैसे ही नवल पेनल समर्थकों ने ढोल व पठाकों से विजय उत्‍सव मनाया व नव निर्वाचित अध्‍यक्ष बी.एल. नवल, उपाध्‍यक्ष सुधा जाजोरिया व डॉ एस. के. मोहनपुरिया को हार मालाओं से सराबोर कर दिया साथ ही यह खबर बिजली की रफतार की तरह पूरे भारत के रैगर समाज के बंधुओं तक पहूंच गई ओर फोन, फेसबुक, वाट्सऐप पर बधाई संदेशों की बाड़ सी लग गई ।
चूकि मत गणना का कार्य 13/7/2015 सोमवार शाम 06 बजे तक चली जिससे पूर्ण परिणाम मिलेने में समय लगा । मत गणना परिणामों के अनुसार बी.एल. नवल के पेनल से 34 पदों में 29 पदों के उम्‍मीदवार विजयी हुए व शेष 5 पदों पर टी.आर. वर्मा पेनल के उम्‍मीदवार विजयी रहे ।

        अखिल भारतीय रैगर महासभा के दिनांक 12.07.2015 को सम्‍पन्‍न हुए चुनावों में निर्वाचित कार्यकारिणी निम्‍नानुसार है-

विजेयता उम्‍मीदवारों की सूची

 

तगणना अन्तिम परिणाम शीट दिनांक 13.07.2015

पद:- राष्ट्रीय अध्यक्ष

क्र. स.
जिला / प्रदेश
उम्मीदवार का नाम
कुल प्राप्त मतो की संख्या
Phone Number
1
जयपुर
बी. एल. नवल
1329
9829015580

पद:- राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष

क्र. स.
जिला / प्रदेश
उम्मीदवार का नाम
कुल प्राप्त मतो की संख्या
Phone Number
1
जयपुर
सुधा जाजोरिया
1253
9460722909

पद:- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

क्र. स.
जिला / प्रदेश
उम्मीदवार का नाम
कुल प्राप्त मतो की संख्या
Phone Number
1
नई दिल्‍ली
अशोक कुमार तौणगरिया
1037
9810606926
2
सीकर
कजोड़मल मुण्डोलिया
1019
9887204611
3
जयपुर
बी. एल. बंशीवाल
976
9414442492
4
पाली
कन्हैयालाल बारोलिया
961
9413394281
5
जयपुर
रामावतार कुलदीप
942
9829058570
6
जयपुर
हनुमान प्रसाद सौंकरिया
887
9413417376

पद:- राष्ट्रीय महासचिव

क्र. स.
जिला / प्रदेश
उम्मीदवार का नाम
कुल प्राप्त मतो की संख्या
Phone Number
1
नई दिल्‍ली
चतरसिंह रछोया
1154
8130892031
2
जयपुर
जुगल किशोर मार्य
955
9829453632
3
जयपुर
रामसहाय बडोलिया (वर्मा)
926
9828984050
4
नई दिल्‍ली
घनश्याम दास सक्करवाल
908
9818835533
5
जयपुर
जगदीश सोनवाल
897
9828285578
6
जयपुर
पुरूषोत्‍तम बाकोलिया
892
9413331282

पद:- राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष

क्र. स.
जिला / प्रदेश
उम्मीदवार का नाम
कुल प्राप्त मतो की संख्या
Phone Number
1
जयपुर
रामप्रताप सौंकरिया
1126
9462867341

पद:- राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष

क्र. स.
जिला / प्रदेश
उम्मीदवार का नाम
कुल प्राप्त मतो की संख्या
Phone Number
1
जयपुर
सुभाष परसोया
1193
9414041867

पद:- राष्ट्रीय सचिव

क्र. स.
जिला / प्रदेश
उम्मीदवार का नाम
कुल प्राप्त मतो की संख्या
Phone Number
1
जयपुर
बृजमोहन मौर्य
1124
9414775196
2
नई दिल्‍ली
यादराम कनवाडिया
997
9868261957
3
टोंक
मदन लाल मण्डवालिया (वर्मा)
969
9829294568
4
जयपुर
सुरेन्द्र जलुथरिया
926
9829303071
5
जयपुर
मनोहर लाल बोकोलिया
862
9829528343
6
नई दिल्‍ली
पृथ्वीराज डीगवाल
847
9811929767

पद:- राष्ट्रीय उपसचिव 

क्र. स.
जिला / प्रदेश
उम्मीदवार का नाम
कुल प्राप्त मतो की संख्या
Phone Number
1
जयपुर
जयनारायण आलोरिया
1179
7737084303
2
मुम्‍बई
बाबूलाल कनवाडिया (कानोडिया)
996
9869467139
3
जालौर
ताराचन्द गोसाई
979
9414196735
4
मुम्‍मबई
महावीर प्रसाद नवल
942
9322892936

पद:- राष्ट्रीय प्रचार एवं प्रसार सचिव 

क्र. स.
जिला / प्रदेश
उम्मीदवार का नाम
कुल प्राप्त मतो की संख्या
Phone Number
1
जयपुर
उमेश पीपलीवाल
1220
9782606999
2
जयपुर (बोराज)
मुकेश कुमार गाडेगावलिया
1093
9782156617
3
मन्‍दसौर (म.प्र.)
महेश आर्य (बालेाटिया)
1015
9425105533
4
नई दिल्‍ली
रामस्वरूप जाजोरिया
975
9953149701

पद:- राष्ट्रीय संगठन सचिव

क्र. स.
जिला / प्रदेश
उम्मीदवार का नाम
कुल प्राप्त मतो की संख्या
Phone Number
1
दौसा
गोविन्द लाल चैकडायत
1083
9414796193
2
चूरू
सुरेन्द्र कुमार बाकोलिया
1029
9414084588
3
जयपुर
बृज मोहन पीपलीवाल
957
9309295739
4
जयपुर
छीतर मल दरिया
946
9413260938

 

राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी सदस्‍य 

क्र. स.
जिला / प्रदेश
उम्मीदवार का नाम
कुल प्राप्त मतो की संख्या
Phone Number
1
बून्‍दी
किशनलाल जग्रवाल
1223
9829555842
2
जयपुर
जयकिशन नारोलिया
1177
9799912525
3
जयपुर
अंजना नारोलिया
1026
9414643779
4
अलवर
रामकिशन तंवर (तोणगरिया)
987
9414821696
5
जयपुर
अनिता खटनावलिया
944
9414304278
6
जयपुर
गोवर्धन लाल देवत (देवतवाल)
915
9413922634
7
सीकर
गिरधारी लाल मौर्य
894
9982862834
8
जयपुर
नीरज कुमार तौणगरिया
892
9887463632
9
दौसा
कन्हैयालाल जौलिया
890
9887764956
10
जयपुर
तेजपाल कराडिया
890
9660428526
11
जयपुर
केदार नोगिया
871
9983719195
12
नागौर
अशोक चौहान
868
9828779886
13
सवाई माधोपुर
किशनलाल वर्मा (जलुथरिया)
860
9413839740
14
जयपुर
मंजू परसोया
860
9460449523
15
जयपुर
जगदीश प्रसाद दरिया
856
9929108419
16
जयपुर
कल्याण सहाय बारोलिया
847
9983975170
17
जयपुर
जगदीश नारायण खटनावलिया
840
9414304278
18
जयपुर
जगदीश नारायण वर्मा
839
9928782483
19
नई दिल्‍ली
आशीष पिंगोलिया
835
9810736709
20
जयपुर
कुशल राम खोलिया
829
9571035679
21
जयपुर
कन्हैयालाल बड़ौलिया
827
8696775566
22
जयपुर
गुलाबचन्द कानखेडिया
827
9784829931
23
सीकर
दयानन्द कुलदीप
824
9414097303
24
नई दिल्‍ली
भूमि रछोया
823
9811928461
25
बीकानेर
गोपाल चन्द सिंगाडिया
815
9460288025
26
जयपुर
महेन्द्र वर्मा (उदेनिया)
807
9314011361
27
चुरू
प्रभुदयाल कानखेडिया
795
9251862440
28
जयपुर
प्रवीण कुमार उज्जैनिया
786
9214061070
29
बीकानेर
मोहनलाल सिंगाडि़या
777
7891838406
30
जयपुर
गोपाल जलुथरिया
775
9929189979
31
जयपुर
दुलीचन्द बाकोलिया
774
9414930525
32
जयपुर
बंशीधर अटल
768
9414709003
33
जयपुर
कैलाश नारायण मौर्य
762
9460116902
34
झूंझूनु
धर्मपाल बंशीवाल
757
9413367911
35
नई दिल्‍ली
गिरधारी डीगवाल
756
9811243657
36
जोधपुर
जगदीश चन्द मौर्य
752
9413125282
37
नई दिल्‍ली
इन्द्रजीत मौर्या
748
38
झूंझूनु
मनोहर लाल बाकोलिया
748
9667303441
39
दौसा
कन्हैयालाल फुलवारिया
747
40
जयपुर
मोहनपाल जाजोरिया
746
9929822970
41
जयपुर
विनोद कुमार आर्य
743
9782347359
42
मुम्‍बई
चम्पालाल बोहरा
738
9829270772
43
जोधपुर
आनन्द प्रकाश फुलवारिया
736
9460768258
44
नई दिल्‍ली
प्रदीप कुमार अटोलिया
732
45
मुम्‍बई
जीतनारायण हरसुखराम सुवासिया
729
9321730999
46
मुम्‍बई
खीयाराम सेवाराम जी खटनावलिया
728
9833296726
47
नई दिल्‍ली
प्रभुदयाल सबलानिया
722
48
नई दिल्‍ली
पं0 दीपचन्द बारोलिया
720
9013307145
49
बाडमेर
मोहनलाल कुरडिया
719
9413306457
50
सवाई माधोपुर
रमेशचन्द मौर्य
712
9828087077
51
जयपुर
यादराम नोगिया
702
9414991361

 

 

मतदान प्रतिशत

बूथ न.
जिला/राज्‍य
कुल मतदाता
मतदान समाप्‍ति पर
मतदान प्रतिशत
1
जयपुर
140
118
84.29
2
जयपुर
139
120
86.33
3
जयपुर
140
124
88.57
4
जयपुर
140
127
90.71
5
जयपुर
140
129
92.14
6
जयपुर एवं मध्‍य प्रदेश
143
116
81.12
7
दिल्‍ली
168
109
64.88
8
दिल्‍ली
149
115
77.18
9
झालावाड़ एवं दौसा
153
139
90.85
10
सवाईमाधोपुर
168
151
89.88
11
सवाईमाधोपुर, जालौर एवं कोटा
141
105
74.47
12
बीकानेर एवं बूंदी
146
123
84.25
13
अजमेर, अलवर, चित्‍तौड़गढ़ एवं चूरू
148
123
83.11
14
झुंझुनू एवं जोधपुर
151
133
88.08
15
राजसमन्‍द, सीकर, सिरोही, उदयपुर एवं बाड़मेर
157
120
76.43
16
टोंक एवं नागौर
159
143
89.94
17
महाराष्‍ट्र, पाली, भीलवाड़ा एवं हनुमानगढ़
119
77
64.71
कुल योग – 
2501
2072
82.85

महासभा के कुल 2501 मतदाताओं में से 2072 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया जिसका कुल प्रतिशत 82.85% है व अखिल भारतीय रैगर महासभा के चुनाव-2015 में कुल 139647 वैध मतदान हुआ इसमें से नव निर्वाचित राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बी.एल. नवल के पेनल को कुल 74059 वोट मिले अर्थात 53.03 % वोट नवल पेनल को मिले व टी.आर. वर्मा पेनल को कुल 60456 वोट मिले अर्थात 43.29 % वोट वर्मा पेनल को मिले एवं स्‍वतंत्र उम्‍मीदवारों को 5132 वोट मिले जिसका प्रतिशत 3.67 % रहा ।

अध्‍यक्ष पद के उम्‍मीदवारों को कुल मिलाकर 2044 वैध मत मिले जिमें से नव निर्वाचत राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बी.एल. नवल को 1329 मत मिले अर्थात 65.01 % लोगों ने उनको वोट दिया साथ ही अध्‍यक्ष पद के दूसरे उम्‍मीदवार टी.आर. वर्मा को 687 मत मिले अर्थात 33.67 % लोगों ने उनको वोट किया व तीसरे उम्‍मीदवार कुशाल चौहान को 28 मत मिले जिसका कुल मतदान का प्रतिशत 1.36 % है ।

 

साभार – धनलाल शेरावत (शेरसिया) निर्वाचन अधिकारी[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]