समाज में राजनितीज्ञ

रैगर समाज बहुत लम्‍बे समय से पिछड़ा हुआ रहा है । जिसको मेहनत मजदूरी कर अपना पेट रोजाना भरना पड़ता था । लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति सुधरने लगी है । आज हमारे समाज ने अपनी राजनैतिक जड़े मजबूत कर ली है ओर रैगर समाज के बंधुओं ने ग्राम पंचायत से लेकर मंत्री पद तक अपनी दावेदारी साबित की है और समाज का गौरव बढाया है ।

स्‍वतंत्रता प्राप्‍ति से पूर्व श्री भोलाराम तोंणगरिया हैदराबाद (सिंध) में म्‍युनिसिपल कमिशनर रह चुके हैं । श्री खूबराम जाजोरिया दिल्‍ली चीफ कमिशनर के सलाहकार तथा श्री सूर्यमल मौर्य अजमेर चीफ कमिशनर की सलाहकार समिति के सदस्‍य रह चुके हैं । श्री कज्‍जूलाल जाजोरिया सन् 1964 में जोबनेर नगरपालिका के अध्‍यक्ष निर्वाचित हुए हैं । कई रैगर राजस्‍थान में विभिन्‍न नगरपालिकाओं के पार्षद रह चुके हैं तथा कई वर्तमान में सदस्‍य हैं । श्री बंशीलाल आर्य (जोधपुर), श्री मिश्रीलाल मालवीय (जोधपुर), श्री भीकाराम फलवा‍ड़िया (बाड़मेंर), श्री बसंतीराम बाकोलिया (बाड़मेर), श्री छगनलाल जाटोलिया (बाड़मेर), श्री मिश्रीलाल चौहान (पीपाड़), श्री मिश्रीलाल खटनावलिया (पीपाड़), श्री भीमराज नवल (पाली), श्री मगाराम (चुरू) त‍था श्री केशरीमल जाटोलिया (बालोतरा) नगरपालिका के सदस्‍य रहे हैं । श्री केशरीमल जाटोलिया 27 वर्षों तक नगरपालिका बालोतरा के सदस्‍य समिति के अध्‍यक्ष रहे हैं । कई ग्राम पंचायतों के सरपंच भी निर्वाचित हुए हैं । रामचन्‍द्र धोलखेड़िया-बीकानेर, श्री सीताराम मौर्य-भाण्‍डारेज, श्री गिरधारीलाल मौर्य खरकड़ा, श्री जगन्‍नाथ मोरलिया-देवली तथा श्री प्रभुदयाल सबल कोटड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच चुने जा चुके हैं । इस तरह रैगर जाति के लोग सरपंच से लेकर केबीनेट मंत्री तक रहे हैं ।

दिल्‍ली महानगर परिषद/विधानसभा
(Delhi, Metropolitan Council/State Assembly)

वर्ष नाम पार्टी सदस्‍य/मंत्री
1952-1955श्री दयाराम जलुथरियाकांग्रेससदस्‍य
1967-1972श्री शिवनारायण सरसुनियाभारतीय जनसंधसदस्‍य
1972-1977श्री मोतीलाल बाकोलियाकांग्रेससदस्‍य
1977-1982श्री मोतीलाल बाकोलियाकांग्रेससदस्‍य
1977-1982श्री भौरेलाल शास्‍त्रीकांग्रेससदस्‍य
1977-1982श्रीमती सुन्‍दरवती नवल प्रभाकरकांग्रेससदस्‍य
1983-1988श्री मोतीलाल बाकोलियाकांग्रेससदस्‍य
1993-1998श्री सुरेन्‍द्रपाल रातावालभाजपामंत्री
1998-2003श्री मोतीलाल बाकोलियाकांग्रेससदस्‍य
2003-अब तकश्री सुरेन्‍द्रपाल रातावालभाजपाविधायक
दिल्‍लीनगरपालिका / नगर निगम पार्टी सदस्‍य
1954-1957श्री गौतम शक्‍करवालकांग्रेससदस्‍य
1957-1962श्री दयाराम जलुथरियाकांग्रेससदस्‍य
1962-1967श्री खूबरामकांग्रेससदस्‍य
1967-1975श्री गोपालकृष्‍ण रातावालजनसंधसदस्‍य
1975-1980श्री लक्ष्‍यमणसिंह अटलजनसंधसदस्‍य
1983-1988श्री खुशालचन्‍द मोहनपुरियाकांग्रेससदस्‍य
1985-1990श्री हेमचन्‍द्र माहनपुरियाकांग्रेससदस्‍य
1997-2002श्रीमती मीरां कंवरियाभाजपामहापौर
1997-2002श्री धर्मपाल अटलभाजपासदस्‍य
2002-अब तकश्री योगेन्‍द्र चांदोलियाभाजपाअध्‍यक्ष
2002-2012श्री तुलसीराम सबलानियाकांग्रेसनिगम पार्षद
2006-2007श्रीमती मीरां कंवरियाभाजपामहापौर
2007-अब तकश्री सुरज कुमार कुर्डियाभाजपानिगम पार्षद, करोलबाग जोन के अध्‍यक्ष
2007-2012श्री हरिश सुवासियाकांग्रेसनिगम पार्षद
2012-अब तकश्रीमति भूमि रछोयाकांग्रेसनिगम पार्षद
2012-अब तकश्रीमति पार्वती दिगवालबी.एस.पी.निगम पार्षद

श्रीमती मीरां कंवरिया रैगर समाज की पहली महिला है जो सन् 1997-2000 में दिल्‍ली नगर निगम की महापौर रही है।

श्री मोतीलाल बाकोलिया रैगर समाज के पहले व्‍यक्ति हैं जो दिल्‍ली महानगर परिषद तथा दिल्‍ली विधान सभा के कुल मिलाकर चार बार सदस्‍य रहे हैं।

(साभार- चन्‍दनमल नवल कृत ‘रैगर जाति : इतिहास एवं संस्‍कृति’)

Website Admin

BRAJESH HANJAVLIYA



157/1, Mayur Colony,
Sanjeet Naka, Mandsaur
Madhya Pradesh 458001

+91-999-333-8909
[email protected]

Mon – Sun
9:00A.M. – 9:00P.M.

Social Info

Full Profile

Advertise Here