सेठ भंवरलाल रैगर समाज छात्रावास – दौसा

दौसा वह स्‍थान है जहां पर रैगर समाज का ‘प्रथम अखिल भारतीय रैगर महासम्‍मेलन’ जो कि स्‍वामी श्री आत्‍माराम जी लक्ष्‍य के अथक प्रयासों से सम्‍पन्‍न हुआ था । इस सम्‍मेलन ने ही रैगर समाज को सुधार की राह दिखाई । इस बात को कहने में कोई अतिश्‍योक्ति नहीं होगी की ‘दौसा’ हमारी कर्म स्‍थली है । स्‍वामी आत्‍माराम जी लक्ष्‍य जी का मुख्‍य उद्देश्‍य यही था कि समाज में शिक्षा का प्रचार-प्रसार हो तभी समाज का विकास सम्‍भव है और स्‍वामी जी का कहना था कि छात्रावास का निर्माण जगह-जगह पर होना चाहिए और दौसा मे रैगर समाज का छात्रावास का होना हमारे लिए गर्व की बात है । रैगर समाज सेवा संस्‍थान दौसा रजि.न. 33/2001-2002 का गठन दौसा जिले में हुआ । रैगर समाज सेवा संस्‍थान 2001 से लगातार समाज सेवा में कार्यरत है । दौसा जिले में रैगर समाज सेवा संस्‍थान दौसा ने 10 वर्षों से प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्‍मान समारोह करवाये, निशुल्‍क कोचिंग सेन्‍टर चलाया ।

रैगर समाज सेवा संस्‍थान ने लगातार शिक्षा के क्षेत्र में नई नींव रखी रैगर छात्रावास की । संस्‍थान ने अथक प्रयास करके रैगर समाज के छात्रावास हेतु 2000 वर्ग मीटर भूमि राज्‍य सरकार से निशुल्‍क आवंटित करवाई । यह भूमि दौसा जिला मुख्‍यालय पर दक्षिण दिशा में लालसोट रोड़ के पास बिजोरी में स्थित है । आगे की कड़ी में इस छात्रावास का शिलान्‍यास 19 जून 2007 को अमेरिका प्रवासी सेठ भंवर लाल नवल जी के कर कमलों से हुआ । सेठ भंवर लाल जी नवल ने शिलान्‍यास के दौरान छात्रावास निर्माण हेतु 11 लाख रूपये देने की घोषणा की छात्रावास में अब तक 13 कमरों का निर्माण हो चुका है । पेयजल व्‍यवस्‍था तथा बिजली की व्‍यवस्‍था भी यहां पर उपलब्‍ध है । छात्रावास का उद्घाटन समारोह 27 जनवरी 2012 को नवल जी के कर कमलों द्वारा किया गया ओर इस मौके पर ही समाज की वेबसाईट (WWW.THERAIGARSAMAJ.COM) का शुभारम्‍भ भी नवल जी के कर कमलों से किया गया । इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता विधायक श्रमती गंगादेवी जाटवा, बगरू (जयपुर) ने की । इस अवसर पर विशिष्‍ठ अतिथि अजमेर नगर निगम के महापौर कमल बाकोलिया, हिमान्‍तु कुर्डिया उपपुलिस अधीक्षक दौसा, ओमप्रकाश नवल मुम्‍बई, महावीर प्रसाद नवल मुम्‍बई, नवल प्रकाश जाजोरिया मुम्‍बई हाल निवासी अमेरिका, याकूब भाई मुम्‍बई, मिठूलाल उच्‍चेनिया, राजेन्‍द्र कानखे‍ड़िया, सीताराम मौर्य पूर्व सरपंच भाण्‍डारेज आदि महानुभाव उपस्थित थे । इस छात्रावास के निर्माण में रैगर समाज सेवा संस्‍थान दौसा की जिला कार्यकारणी एवं सदस्‍यों ने भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया है ।

(साभार- सुभाष जी बिलोनिया, दौसा)

Website Admin

BRAJESH HANJAVLIYA



157/1, Mayur Colony,
Sanjeet Naka, Mandsaur
Madhya Pradesh 458001

+91-999-333-8909
[email protected]

Mon – Sun
9:00A.M. – 9:00P.M.

Social Info

Full Profile

Advertise Here