अजमेर प्रथम रैगर वैवाहिक परिचय सम्‍मेलन सम्‍पन्‍न हुआ…

अखिल राजस्‍थान रैगरान विकास समिति, अजमेर के तत्‍वाधान में प्रथम वैवाहिक परिचय सम्‍मेलन दिनांक 17-06-2012 को स्‍थान जवाहर रंगमंच, लोहगल रोड़, अजमेर में प्रात: 9:30 बजे आयोजित किया गया । अखिल राजस्थान रैगरान विकास समिति की ओर से रविवार को जवाहर रंगमंच में पहले वैवाहिक परिचय सम्मेलन बड़ी संख्या में समाज के परिवार युवक युवतियों का परिचय कराने के लिए उमड़ पड़े। जवाहर रंगमंच लोगों से खचाखच भर गया। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने भाग लिया। सम्मेलन में 310 युवक और 165 युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराकर परिचय दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर कमल बाकोलिया थे। अध्यक्षता पूर्व विधायक बाबूलाल सिंगारिया ने की। विशिष्ट अतिथि यूआईटी अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत, राज्य महिला आयोग की सदस्य दमयंती बाकोलिया, पुष्कर नगर पालिका की अध्यक्ष मंजू कुर्डिया, ब्यावर नगर परिषद के सभापति डॉ.मुकेश मौर्य, डीएसपी दौलतराम अटल थे। कार्यक्रम में आए लोगों की भीड़ इतनी रही कि हॉल तो खचाखच भरा रहा ही, बाहर भी लोग खड़े रहे। मुख्य अतिथि मेयर कमल बाकोलिया ने समाज को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढऩे का आह्वान किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले पूर्व विधायक बाबूलाल सिंगारिया ने रैगर समाज की बहुलता को देखते हुए राजनैतिक प्रतिनिधित्व दिए जाने की बात कही। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष अरविंद धौलखेडिय़ा ने घोषणा करते हुए बताया कि समिति की ओर से फरवरी माह में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। संचालन भागचंद मंडरावलिया, अरविंद संवासिया ने किया। -भास्कर न्यूज अजमेर

धौलखेड़िया जी ने बताया की रैगरान समाज का सामूहिक विवाह सम्‍मेलन फरवरी में होगा । इसकी तिथि की घौषणा जल्‍द होगी । सम्‍मेलन में 25 जोड़ों का विवाह होगा ।