चित्‍तोड़गढ में रैगर समाज के 11 जोड़ों का विवाह सम्‍मेलन सम्‍पन्‍न

मेवाड़ रैगर समाज प्रगतिशील सेवा संस्थान जिला शाखा चित्तौड़गढ़ एवं मेवाड़ रैगर समाज सेवा समिति चित्तौड़गढ़ रैगर समाज सभा मण्डल आसावरा माता के संयोजन से 11 जोड़ो का आर्दश सामुहिक विवाह समाहरों दिनांक 03.11.2014 को बी.एल. नवल समाज छात्रावास गांधी नगर चित्तौड़गढ़ में श्री एवं श्रीमति बाल चन्द मोहनपुरिया की अध्यक्षता तथा श्री पी.एल. जलुथरिया (पूर्व न्यायधीश) की मुख्य अथिती में सम्पन्न हुआ। राजस्थान के विभिन्न जिलों से समाज के महानुभवों अतिथी के रूप में शामिल हुऐ। चित्तौड़गढ़ के विधायक श्री चन्द्रभान सिंह जी आक्या ने वर-वधु को आर्शीवाद स्वरूप प्रति जोड़ा 1000/- राशि तथा समाज में प्रगति एवं विकास हेतु आवश्यक सहयोग कर आश्वासन दिया। शहर भा.ज.पा. अध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्र झवंर एवं प्रधान महोदया भदेसर श्रीमति चन्द्री बाई भी उपस्थित थे।

समाज के प्रबुध जनों में से सेवा निवृत प्रो. एन. एल. शेर, श्री सीताराम जी मौर्य भण्डारेज दौसा, श्री नानुराम जी आर्टिया सांगरिया भीलवाड़ा, श्री मिठुलाल उच्चेनिया भीलवाड़ा , श्री नाना लाल जी चगंरीवाल उदयपुर, श्री रामरतन सेरासिया म.प्र., श्री बाबु लाल जी डडवाड़िया बिजयनगर, श्री गोपी लाल मुण्डातिया शाहपुरा, श्री अम्बा लाल सरेसिया, श्री रामचन्द्र जाटोलिया, श्री धनराज बड़ारिया, श्री मोहन लाल ढिढोरिया, श्री कन्हैया लाल जी आर्टिया (DEO) श्री भॅवर लाल पुर्व (DEO), www.theraigarsamaj.com संचालक श्री ब्रजेश हंजावलिया मन्दसौर (म.प्र.) आदि शामिल हुए।

इनका स्वागत श्री राम चन्द्र पलिया, श्री चोथमल रेड़िया, श्री प्यारे लाल जलुथरिया, श्री जानकी लाल टोलिया, श्री विमल कुमार डडवाड़िया, श्री भजु लाल हिनोणिया, श्री श्याम लाल ऐलिया, श्री तेजपाल सुकरिया, श्री चतरभुज भाकरिवाल, श्री कन्हैया लाल मोहनपुरिया, श्री रामचन्द्र आर्टिया, श्री नारू लाल शेरसिया, श्री किशन लाल हंजावलिया, श्री लाभ चन्द मोहिल, श्री कालु राम जाबड़ोलिया, श्री कालुराम माछलपुरिया, श्री कालु राम तरूगलिया, श्रीमति ममता बालोटिया, श्रीमति तुलसी आरटिया, श्रीमति संध्या देवी, श्रीमति गगेश्वरी रेड़ीया, आदि ने किया।

समारोह के कवरेज हेतु प्रमुख अखबार एवं टीवी चेनल, के पत्र कारो के साथ-साथ श्री उमेश जी पिपली वाल (रैगर रक्षक), श्री जगदीश जी सोनवाल (भारत दशा), श्री सुखदेव जी आर्टिया (रैगर रोशनी), श्री मदन लाल सिघाड़िया (सहारा टीवी) आदि उपस्थित रहे।

समिति की ओर से वर-वधुओ को घर के आवश्याक बर्तन के साथ लोहे का बॉक्स पंलग व टेबल-कुसीया, वर-वधुओं को कपडे, बिस्तर सेट, हाथ कि घड़ी आदि प्रदान कि गई।
पाणीग्रहण संस्कार गायत्री परिवार बड़ी सादड़ी एवं चित्तौड़गढ़ के उपआर्चाय श्री जगदीश जी जोशी, श्री रमेश चन्द्र मोहिल एवं श्री किशन लाल रेड़िया …………. आदि ने सम्पन्न कराया। संचालन श्री चोथमल रेड़िया, श्री नाना लाल चगेरिवाल ने किया।