पाली मे ”शिक्षा प्रोत्साहन फण्ड की स्थापना”

रैगर समाज : रविवार को संस्था परिसर गंगा विहार पुलिस लाईन रोड़ पाली मे वर्ष 2013-14 की रूपरेखा में रैगर-जटिया समाज सेवा संस्था (पंजीकृत) की बैठक आयोजित की गई । जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा विधायक पाली ज्ञानचंद पारख, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश कुमार नवल, अधीक्षण अभियन्ता घनश्यामजी चौहान, वाणिज्य कर अधिकारी अनुपचंद रैगर, शाखा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक जे.पी.रैगर, भाजपा जिला अध्यक्ष महैन्द्र बोहरा आदि अतिथि रहे । बैठक में पाली से चौथी बार निर्वाचित भाजपा विधायक ज्ञानचंद पारख का साफा पहनाकर, मार्ल्यापण द्वारा स्वागत किया गया । साथ ही सभी अतिथियो का संस्था की और से मार्ल्यापणन द्वारा स्वागत किया गया । बैठक मे जे.पी.रैगर भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबन्धक, अधीक्षण अभियंता धनश्यामजी चौहान, देवेन्द्रजी दौलिया रानी द्वारा संस्था को 25100 रू. दान देकर सदस्य बनने पर इनका धन्यवाद किया गया । आम सभा कि बैठक मे उक्त के अतिरिक्त निम्न प्रस्ताव पारित किये गये ।
1. रविदास जयंती पर रक्तदान शीवीर व मरणोपरान्त सदस्यो व परिवारवालों की आखें दान की घोषणाओं पर कार्यकारिणी निर्णय करे ।
2. रैगर समाज स्मारिका को प्राप्त करने के लिये 100 रूपये दान सहयोग राशि के रूप में प्रत्येक से लिए जाये ।
3. ‘‘शिक्षा प्रोत्साहन फण्ड की स्थापना‘‘ संस्था के प्रथम संस्थापक सदस्य स्वर्गीय श्री तेजाराम प्रतापजी चौहान की स्मृति में उनके सुपुत्र श्री कुशालचन्द्र चौहान द्वारा रैगर समाज के जरूरतमंद व आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं के शैक्षणिक उत्थान के लिये एक लाख रूपये संस्था को दान देने की घोषणा के साथ ही ‘‘शिक्षा प्रोत्साहन फण्ड‘‘ की स्थापना की जाये ।