मन्‍दसौर में गुरू पुर्णिमा पर्व मनाया गया

मन्‍दसौर (म.प्र.) – मन्‍दसौर हीरा की बगीची स्थित रैगर समाज के गुरू ”नाथ योगी गुरू कनीराम जी महाराज के आश्रम” पर गत् वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोउल्‍लास के साथ गुरू पुर्णिमा पर्व मनाया गया इस शुभ अवसर पर पुर्णिमा की पुर्व संध्‍या रात्रि पर भजन संध्‍या का अयोजन किया गया जिसमें 21 संत महात्‍माओं ने भजन र्कितन के साथ रात्रि जागरण करते हुए सुबह 5 बजे तक भजन र्कितन किये तत्पश्‍चात् गुरू पुर्णिमा की प्रभात काल से ही भक्‍त जन आश्रम में गुरू कनी राम जी महाराज के दर्शन हेतु अनेको की संख्‍या में पधारे । प्रात: 11 बजे गुरू कनीराम जी महाराज की आरती का आयोजन किया गया गुरू जी की प्रतिमा की आरती विश्‍व विख्‍यात भगवान श्री पशुपतिनाथ जी महाराज जी के पुजारी दिलीप जी शर्मा द्वारा की गई महाआरती के पश्‍चात् भव्‍य भण्‍डारे का आयोजन प्रारम्‍भ किया गया जिसमे पांच पकवान बनाए गए, इस भण्‍डारे में लगभग 1000 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया इस भण्‍डारे का सम्‍पूर्ण खर्च गुरू जी के इन्‍दौर निवासी भक्‍त श्री राव रामराव जी ने किया । राव जी ने गत वर्ष भी भण्‍डारे का अयोजन करवाया था तथा गुरू कनीराम जी महाराज की 90,000/- रूपये से बनी प्रतिमा का पिछले वर्ष स्‍थापना करवाई थी । इस आश्रम में रोज़ाना पुजा अर्चना श्री रमेश जी आर्य और मुकेश आर्य द्वारा की जाती है । इस कार्यक्रम में श्री बसंती लाल जी बाकोलिया, सुरजमल आर्य, रतन लाल दुरिया को विशिष्‍ट अतिथियों के रूप में आमत्रित किया गया कार्यक्रम में श्री किशनलाल हंजावलिया, कुन्‍दन संवासिया, मांगीलाल आर्य, अशोक मार्य, ब्रजेश हंजावलिया सहित सम्‍पर्ण मन्‍दसौर निवासी रैगर समाज के महानुभावों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम की आयोजन व्‍यवस्‍था करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका श्री रमेश आर्य (कामोत्‍तर), योगेश जी, राव रामाराव जी व ब्रजेश हंजावलिया निभाई गई ।