रामदेवरा में एयरकंडीशन धर्मशाला के लिए भूमि पूजन

रामदेवरा : अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला रामदेवरा में 6 अक्‍टूबर को धर्मशाला प्रांगण में एयर कंडीशन धर्मशाला के लिए भूमि पूजन एवं मुहूर्त मुख्‍य अतिथि रामदेवरा सरपंच एवं अध्‍यक्ष नेतराम पिंगोलिया के कर कमलों से सम्‍पन्‍न हुआ । समारोह में अरूण कुमार तगाया इन्‍दौर, प्रस प्रवक्‍ता मुकेश गाडेगावलिया, कोषाध्‍यक्ष प्रभुदयाल सबलानिया, इन्‍द्रसैन जलुथरिया सहित संस्‍था के सभी पदाधिकारियों एवं समाज बंधुओं ने बड़ी संख्‍या में भाग लिया ।
एयर कंडीशन कमरे बनाने वालों में लगी होड़ : अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला में व एयरकंडीशन कमरे बनाने वालों में होड़ मची है ।
एयर कंडीशन धर्मशाला के लिए भूमि पूजन करते है । कमरा नं. 1, 2 के निर्माण श्री श्री 1008 श्री पंचमदास महाराज के परिवारजनों ने महाराज की याद में केसर चान्‍दोलिया नई दिल्‍ली निवासी ने श्री श्री 108 श्री आन्‍नदी बाई महाराज को दो कमरों के बतौर 21000 रूपये नगद दिये और नवमी के काम शूरू किया जायेगा । इसी प्रकार कमरा नं. 3 रामस्‍परूप सोनवाल पूर्व आईआरएस, संरक्षक धर्मशाला ने अपनी पत्‍नी की याद में तीन लाख रूप्‍ये एक कमरे की लागत देकर देने की घोषणा की । कमरा नं. 4 बाबूलाल सेरसिया की आय में उनकी दोनों पुत्रियां संतोष देवी पत्‍नी राजकुमार कुर्डिया माचड़ा (हरमाड़ा) जयपुर एवं ममता देवी पत्‍नी चेतन प्रकाश परसोया कुन्‍दनपुरा (जगतपुरा) जयपुर ने तीन लाख रूपये एक कमरे के लिए दिये । ज्ञात रहे सम्‍पूर्ण खर्चा तीन लाख रूपये एक कमरे पर आयेगा ।