रैगर समाज के युवराज उदय की कला को कर रही है दूनिया नमस्‍कार

आज हम आपके लिए ले‍कर आए है ऐसा कलाकार जो अपनी कला के जरिए अपने क्षेत्र, परिवार, राज्‍य ही नही देश का नाम भी रोशन कर रहा है उनका नाम है युवराज उदय यह कलाकार अजमेर का रहने वाला है आजकल आप राष्‍ट्रीय न्‍यूस पेपर अौर समाचार चेनलों पर छाये हुए है व इनकी कला के कारनामें सभी पर पेश किए जा रहे है आर्इए अब जानते हैै इनकी कला के बारे में इस कहा जाता है स्‍कल्‍प्‍चर आर्ट यानी शिल्‍प कला, ऐसी 3D कलाकृतियां जिसे देख आप भी अचरज किए बिना नहीं रह पाएंगें। लकड़ी, मिट्टी, धातु और पत्‍थर पर शिप्‍लकार अपनी कला दिखा सकते है, लेकिन चॉक पर कलाकारी दिखाना मुश्किल काम है परंतु इस मुश्किल कार्य को कला का रूप देने का साहस किया है अरांई कस्बा निवासी युवा कलाकार युवराज उदय ने, वे चॉक पर सुई से एक से बढ़कर एक कलाकृतियां उकेर कर सबको अचरज में डाल देते हैं। उनका सपना है कि चॉक आर्ट म्यूजियम अजमेर में बने, जो विश्व का पहला होगा। अजमेर में केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से इस कला को बढ़ावा मिलना चाहिए, जिससे देश व प्रदेश के कलाकारों की कलाकृतियां इस म्यूजियम में स्थान प्रदर्शित हो सकें। युवराज ने छठी कक्षा में अध्ययनरत रहने के समय से स्कल्प्चर आर्ट को शुरू किया। उन्होंने बताया कि कक्षा में शैतानी करने पर शिक्षक में चॉक उन पर फेंका, इसे वह अपने घर ले आए। घर में रखी सुई को हाथ में लिया और उस पर कलाकारी शुरू कर दी। चॉक पर सुई चलती गई और देखते ही देखते गणेश की आकृति उभर कर सामने आ गई। इसके साथ शुरू हुआ कला सृजन का दौर आज तक जारी है। देखिये यह भी कितने संयोग की बात है कि स्‍कूल में शिक्षक द्वारा गुस्‍से से फेंकी गई चॉक को युवराज ने नयी कला का रूप देकर आसमान की ऊचाईयों को छू लिया। युवराज का मानना है कि इस कला को रोजगार का जरिया बनाने के लिहाज से बढ़ावा मिलना चाहिए। युवराज वर्तमान में शिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। – अरांई के रहने वाले युवराज उदय ने रंगीन चॉक से बनाई विभिन्न आकृतियां। उदय बताते हैं कि याष्ट्रपिता महात्मा गांधी ये लेकट पीएम नरेंद्र ओदी, पूर्व यष्ट्रपति अब्दुल कलाम, मीएम वसुंधरा राजे की आकृतियां चॉक पर बना चुके हैं। कला एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से हाल ही आयोजित कार्यशाला में उन्होंने बच्चों को प्रशिक्षण दिया। इसके बाद से कई स्कूलों एवं महाविद्यालय के छात्र प्रशिक्षण लेने के लिए सामने आ रहे हैं। रैगर समाज की ओर से इस कलाकार को शत शत प्रणाम देश विदेश में समाज का नाम रोशन करने हेतु। आशा करते है कि आप इसी तरह अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करते रहे…. हमारी ओर से अपको बहुत बहुत शुभकामनाएं!