रैगर समाज द्वारा जल सेवा : उज्‍जैन सिहस्‍थ 2016

‘’उज्‍जैन सिंहस्‍थ 2016’’ – महाकुम्‍भ में रैगर समाज (अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी) म.प्र. युवा प्रकोष्‍ठ द्वारा की जा रही है जल सेवा
रैगर समाज ने उज्‍जैन सिंहस्‍थ में जल सेवा करने का संकल्‍प लिया ताकि इस भीष्‍ण गर्मी में श्रृद्धालुओं को पीने योग्‍य RO से फिल्‍टर किया गया पानी उपलब्‍ध हो इस हेतु सिहस्‍थ 2016 महाकुम्‍भ मेला अधिकारी से मिलकर दिनांक 11-04-2016 को रैगर समाज द्वारा शीतल जल सेवा करने हेतु जमीन आबंटित करने की मांग अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजी) म.प्र. के उपाध्‍यक्ष महेश खजोतिया, इन्‍दौर जिला अध्‍यक्ष यशराज वर्मा ने मांग की ।
जिस पर मेला अधिकारी द्वारा समाज की मांग पर श्री व्‍यकेटेश्‍वर सेवा समिति के पास प्रशासन द्वारा आवंटित प्‍लाट नम्‍बर 85 की जमीन आवंटित की गई । जमीन आवंटित होने पर 24 घण्‍टे नल कनेक्‍शन लाईट लगवाई गई, सभी से सहयोग की अपील की गई जिस पर समाल सेवी श्री अरूण जी तगाया, श्री श्‍याम जी तगाया व श्री सुनिल तगाया ने अपने माता-पिता स्‍व. श्री भूरेलाल तगाया – श्रीमति पन्‍नीबाई की स्‍मृति में प्‍याऊ स्‍टेट, आर.ओ. नल, बेनर, चौकीदारी आदि सहयोग कर लगवाई गई ।
महासभा म.प्र. युवा प्रकोष्‍ठ के प्रदेश अध्‍यक्ष श्री ब्रजेश हंजावलिया, उपाध्‍यक्ष मेहश खजोतिया, उपाध्‍यक्ष पूरणमल कानखेड़िया, जिला अध्‍यक्ष इन्‍दौर यशराज वमा ने तगाया परिवार इन्‍दौर का धन्‍यवाद एवं आभार व्‍यक्‍त किया ।
इन्‍दौर से प्रतिदिन पधारकर शीतल जल सेवा हेतु मेहश जी, श्‍याम जी, यशराज जी, नन्‍दकिशोर गुसाईवाल, अमृत बोकोलिया, सोहन जी उद्देनिया, श्‍याम लाल जी बोकोलिया द्वारा सिंहस्‍थ में अपनी सेवाओं के लिए समाज आपका आभारी रहेगा ।

रैगर समाज प्‍याऊ : उज्‍जैन सिहस्‍थ
स्‍थान – नरसिंह घाट रोड़, श्री वेंकटेश्‍वर सेवा समिति के पास, नगर निगम प्‍लाट नम्‍बर 85, अटल आश्रम के सामने, कर्कराज थाना के सामने मोबाईल 9826410865, 9424010214