विधान सभा चुनाव 2013 में रैगर समाज के केवल दो विधायक विजयी

राजस्थान राज्य विधानसभा चुनाव, 2013 भारतीय राज्य राजस्थान में 1 दिसम्बर 2013 को हुआ विधान सभा चुनाव हुए जिसमें राजस्थान की 200 में से 199 विधानसभा सीटों का चुनाव हुआ। चुनावों की मतगणना 8 दिसम्बर को सम्पन्न हुई जिसमें भाजपा ने 162 सीटें जीतने के साथ पूर्ण बहुमत प्राप्त किया। जिसमें रैगर समाज के दो उम्‍मदीवारों ने विजय श्री प्राप्‍त की दोनों ही उम्‍मीदवार बीजेपी के है जिसमें भूतपूर्व विधायक हीरालाल रैगर निवाई (टोंक) व रामचन्‍द्र सुनारी वाल डग से विजयी हुए। वहीं बगरू से अपनी भाभी वर्तमान विधायक गंगा देवी के स्‍थान पर कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ने उतरे श्री प्रहलाद रघु को हार का मुह देखना पड़ा व बहुजन समाज पार्टी की ओर से 8 उम्‍मदीवार व निर्दलिय 5 उम्‍मदीवारों में से कोई भी विजयी नहीं हुआ।
निवाई विधान सभा सीट से भाजपा प्रत्‍याशी हीरालाल रैगर ने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रशांत बैरवा को 5 हजार 936 मतों से हराया। रैगर को 66 हजार 764 वोट मिले, जबकि बैरवा को 60 हजार 828 वोट मिल पाए। हीरालाल जी की जीत के बाद शहर में जुलूस निकाला गया। जिसमें भाजपा के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए भाजपा प्रत्‍याशी के जुलूस की शुरूआत शिवाजी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर से हुई। जूलुस शिवाजी कॉलोनी से कंकाली माता का मंदिर, अहिंसा सर्किल होकर भाजपा कार्यालय पहुंचा। जहां से झिलाय रोड होते हुए बस स्‍टैण्‍ड होकर वन विभाग की चौकी के सामने पहुंचा। जुलूस के विराम के बाद हीरालाल रैगर पीपलू रवाना हो गए।
राजस्‍थान में वसुंधराराज के बाद दूसरे नम्‍बर पर सर्वाधिक मतों से जितने वाले भाजपा के रामचन्‍द्र सुनारीवाल रहे। डग विधानसभा सीट पर उन्‍होंने कोंग्रेस के वर्तमान विधायक मदनलाल वर्मा को 50 हजार 397 मतों से पराजित किया। श्री सुनारीवाल को 1 लाख 3 हजार 113 मत तथा कांग्रेस के श्री वर्मा को 52 लाख 716 मत मिले। यहां से भाजपा की बागी पूर्व विधायक और राजपा प्रत्‍याशी स्‍नेहलता को 1789 मत ही मिले। यहां कुल 7 में से 5 प्रत्‍याशीयों की जमानत जब्‍त हो गई व नोटा में कुल 3689 वोट पड़े। सुनारीवाल जी को डाक मत पत्र के द्वारा 382 वोट मिले । कांग्रेस के मदनलाल वर्मा की हार महज पांचवें चक्र के दौर के बाद ही तय हो गई। पहले दौर में भाजपा के रामचन्द्र सुनारीवाल ने 2688, दूसरे में 4732, तीसरे में 6468, चौथे में 8263, पांचवें में 9021, छठे में 9905, सातवें में 11937, 11 वें में 21381, 18 वें में 30739, 23 वें में 41187 मतों की बढ़त हासिल कर ली। जबकि अंतिम 27 वें दौर के बाद सुनारीवाल को 50397 मतों से विजय घोषित किया गया।
सुनारीवाल का स्वागत : आदर्श गरबा मण्डल की ओर से यहां आदर्श स्कूल चौराहा पर डग से भाजपा प्रत्याशी रामचन्द्र सुनारीवाल का साफा बांध कर स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों से समर्थन मांगा। इस मौके पूर्व जिला प्रमुख मानसिंह चौहान, पूर्व प्रधान नारायण सिंह सिसोदिया, तूफान सिंह कोटड़ा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप जैन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नीटू चौधरी, हबीब चौधरी, नितिन चौधरी आदि ने उनका स्वागत किया।
बगरू विधानसभा सीट से मजबूत दावेदार मानी जा रही गंगा देवी का टिकट काटा गया है। यहां उनके देवर डॉ. प्रहलाद रघु को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। लेकिन बगरू विधान सभा से बीजेपी के केलाश वर्मा ने 1,00,947 वोट प्राप्‍त कर प्रहलाद रधु को हाराया।
आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार विशेष रवि ने करोल बाग विधानसभा सीट से भाजपा के मौजूदा विधायक सुरेंद्र पाल रातावाल को 1750 वोटों से हराया। आप के उम्‍मीदवार विशेष रवि को 35818 वोट मिले हैं। वहीं भाजपा के सुरेंद्र पाल रातावाल को 34068 वोट और कांग्रेस के मदन खोरवाल 29358 वोट मिले हैं। रातावाल को सर्वश्रेष्‍ठ विधायक के खिताब से भी नवाजा जा चुका है।
इस प्रकार कुल मिला कर रैगर समाज ने पिछले विधान सभा चुनावों में दो विधायक थे और इस बार भी दो ही विधायकों से संतोष करना पड़ा। समाज की राजनितिक दशा और दिशा के सही कारणों का पता लगाकर इस दिशा में समाज के समाजिक संगठनों की ओर से सोच विचार करने और कारगर कदम उठाने की आवश्‍यकता है क्‍योंकि अनुसूचित जाति में रैगर समाज की जनसंख्‍या सबसे ज्‍यादा होने के बाद भी हमारी स्थिति दयनीय है।