121 विधवा महिलाओं का किया सम्मान – इन्दौर (मध्‍य प्रदेश)

इन्दौर: हजारीमल मनोहर देवी चेरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई द्वारा ट्रस्ट संचालक भंवरलाल नवल के जन्मदिन पर रैगर समाज की 121 विधवाओं का शुक्रवार को मालवा मिल कम्युनिटी हॉल में सम्मान किया गया । आयोजन समिति के इन्द्रकुमार किशनलाल शेरसिया ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा रैगर समाज की प्रत्येक विधवा को 50 किलों गेहूं, पांच किलो तेल, पांच किलो शक्कर, पांच किलों चावल व एक कम्बल सम्मान स्वरूप भेंट किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एस. के. दास (पूर्व डी.जी.पी. मध्य प्रदेश पुलिस), विशिष्ट अतिथि में श्री हस्तीमल गडवाल – पूर्व आयुक्त, श्री शिव दयाल कुर्डिया, प्रकाश जी मौर्य, रामनिवास जी मोर्य, अखिल भारतीय रैगर महासभा-युवा प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष ब्रजेश जी हंजावलिया आदि ने उपस्थित होकर मंच की शोभा बढाई। कार्यक्रम का संचालन श्री पूरणमल कानखेडिया ने किया अतिथियों का स्वागत श्री महेश खजोतिया एवं इन्दर कुमार शेरसिया, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ यशराज जाबड़ोलिया, केलाश गंगवाल, दयाराम आलोरिया आदि ने किया । अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ द्वारा की जा रही रैगर पारिवारिक जनगणना पर व अन्य नविनतम गतिविधियों के बारे में श्री रामप्रसाद जी सांवलिया ने उपस्थित समाज बंधुओं को अवगत कराया । आभार श्री इन्दर कुमार शेरसिया ने माना ।