बाबा रामदेव जी के जन्म दिवस पर करोलबाग में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

दिल्ली। जन-जन की आस्था के प्रतीक, श्रद्धा के केन्द्र लोक देवता रूणीचा के बाबा रामदेव जी  के जन्म दिवस पर श्री बाबा रामदेव जन्मोत्सव समारोह समिति करोलबाग (पंजी०) के तत्वाधान में 21वीं सामूहिक भव्य शोभायात्रा मंगलवार 11 सितम्बर 2018 (भाद्रपद दौज) को प्रात: 11 बजे श्री गंगा मंदिर, रैगर पुरा, आर्य समाज रोड, करोलबाग से प्रधान सेवा राम सौन्करिया के नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। मंच संचालन महामंत्री भागीरथ परसोया ने किया।

राजस्थान के प्रसिद्ध बाबा रामदेव की जयंती पर करोलबाग में शोभायात्रा समस्त रैगर समाज एवं धार्मिक-सामाजिक संगठनो के सहयोग से श्री बाबा रामदेव जन्मोत्सव समारोह समिति करोलबाग (पंजी०) के तत्वाधान में 21वीं सामूहिक भव्य शोभायात्रा श्री गंगा मंदिर से निकाली गई l जिसमे समाज के प्रमुख गणमान्य नरेंद्र मोलपुरिया (IAS), अनिल अकरनिया (कमान्डेंट ITBP), विशेष रवि (विधायक) योगेन्द्र चांदोलिया (पूर्व महापौर), राजेश लावडिया (उप-महापौर), सुशीला मदन खोरवाल (निगम पार्षद), ज्योति रछौया (निगम पार्षद), भूमि चत्तर सिंह रछौया (पूर्व निगम पार्षद), बबिता हरीश भरीजा (निगम पार्षद) आदि ने बाबा की प्रतिमा के समक्ष नमन कर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया

इस आयोजन में आये अथितियो में विशेष रवि (विधायक), योगेन्द्र चांदोलिया(पूर्व महापौर), राजेश लावडिया(निगम पार्षद), सुशीला मदन खोरवाल(निगम पार्षद), भूमि रछौया(पूर्व निगम पार्षद), ज्योति रछौया(निगम पार्षद), चतर सिंह रछौया(राष्ट्रीय महासचिव), तुलसीराम सबलानिया(पूर्व निगम पार्षद), ज्योति बडीवाल, जयश्री जलुथरिया सहित संस्थाओ के पदाधिकारियों आदि का पगड़ी, माला व पटका पहनाकर स्वागत किया गया ।

 

श्री बाबा रामदेव जन्मोत्सव समारोह समिति करोल बाग (पंजी०) के सभी पदाधिकारीगण रामस्वरूप बोकोलिया(संयोजक), सेवाराम सौन्करिया(प्रधान), लाजपतराय डीगवाल(उपप्रधान), बृजमोहन जलुथरिया(उपप्रधान), खुशाल जग्गरवाल(उपप्रधान), नरेश सौन्करिया(उपप्रधान), कुंदन लाल डाबला (उपप्रधान), धर्मपाल बारोलिया(उपप्रधान), भागीरथ परसोया(महामंत्री), परमानन्द जाजोरिया(मंत्री), पुरुषोतम प्रसाद भुरंडा(संगठन मंत्री), शेरसिंह पिंगोलिया(सह संगठन मंत्री), ताराचन्द मुंडोतिया(सह संगठन मंत्री), सुरेन्द्र कुमार भुराडिया(उपमंत्री), पृथ्वी राज बारोलिया(उपमंत्री), परवीन जाटोलिया(उपमंत्री), हाकिम राय लोदवाल(उपमंत्री), उमाशंकर ओमी मौर्या(उपमंत्री), उमराव सिंह हिंगोनिया(कोषाध्यक्ष), रविन्द्र कुमार बोकोलिया(सह कोषाध्यक्ष), बाबूलाल फलवाडिया(प्रचार मंत्री), भीष्म जलुथरिया(शोभायात्रा संचालक), गगन मौर्या(प्रचार मंत्री), रोहित बारोलिया(प्रचार मंत्री), ओम प्रकाश अकरनिया(प्रचार मंत्री), राहुल पंवार(प्रचार मंत्री), ज्ञानेश्वर धुडिया(प्रचार मंत्री), प्रमुख सेवादार इन्द्रपाल रातावाल, रामजी लाल बोकोलिया, दीपचंद खटनावलिया आदि बाबा रामदेव मंदिर में पूजा अर्चना कर बाबाजी की चरण पादुका गाजे बाजे के साथ श्री गंगा मंदिर लेकर आये ।

 

विधिविधान से पूजा अर्चना कर भव्य शोभायात्रा का शुभारम्भ रैगर पुरा, आर्य समाज रोड स्थित श्री गंगा मंदिर, हाथीवाला चौक से योगेन्द्र चांदोलिया (पूर्व महापौर), राजेश लावडिया (उप-महापौर) व अनिल अकरनिया (कमान्डेंट ITBP) ने नारियल फोड़कर किया l

 

इस शोभायात्रा में सभी समुदायों, संगठनों द्वारा हाथी, घोड़े की सुसज्जित बग्गियों व आकर्षक झांकियां व भजन मंडलियां शामिल हुई। इस विशाल शोभायात्रा की झलक पाने के लिए स़डक के किनारे, छतों पर लोग ख़डे इंतजार करते रहे। हाथ में बाबा की पंचरंगी ध्वजा लिए जयकारों के साथ बैंड, ढोल नगा़डों व डी.जे.साउण्ड़ की धुन पर नाचते-गाते श्रद्धालुओ ने जयकारों से गुंजायमान करते हुए समूचे वातावरण को बाबा रामदेव के रंग से रंग दिया। विशाल शोभायात्रा में उम़डे जन सैलाब को देखकर जैसलमेर के रुणिचा स्थित रामदेवरा मेले की याद ताजा हो गई।

 

बाबारामदेव को भगवान द्वारकाधीश के कलयुग के अवतार के तौर पर सम्पूर्ण भारत में सभी वर्गों द्वारा पूजा जाता है। शोभायात्रा के भ्रमण के दौरान में जगह जगह अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा शरबत, शीतल पेय,हलवा, छोले भठूरे, ब्रेड पकोड़े, चावल कड़ी, पूरी सब्जी, आइसक्रीम आदि का वितरण किया गया। इस शोभायात्रा को देखने के लिए लोगों को साल भर से इंतजार रहता है।

 

शोभायात्रा के बीच में एक ट्रेक्टर ट्राली में बाबा रामदेव की प्रतिमा की सुंदर झांकी सजाई गई थी। इसमें स्थापित प्रतिमा को दर्शन के लिए रखा गया था। मार्ग में उन श्रद्धालुओं ने कई जगह झांकी की पूजा अर्चना की व फूल मालाएं चढ़ाई व बाबा की प्रतिमा और पगल्या के दर्शन कर अपने आप को कृतार्थ किया, और परिवार की सुख-शांति की कामना की, जो चाह कर भी आज के दिन रूणीचा के मेला स्थल तक नहीं पहुंच सके l

 

यह यात्रा श्री गंगा मंदिर से शुरू होकर पूरे इलाके में घूमने के बाद हरध्यान सिंह रोड पर स्थित बाबा रामेदव के मंदिर पर आकर संपन्न हुई। ज्यों ही भक्त और भगवान के एक दूसरे से विदा लेने की बेला आई तो भक्तों की तो आंखे नम हो ही गयीं और बाबा के चहरे पर भी उदासी साफ परिलक्षित हो रही थी l अंततः दोनों ने (भक्त और भगवान) परस्पर अगले वर्ष को पुनः शोभायात्रा के मेले में मिलने के पक्के वादे के साथ एक-दूसरे से विदा ली l

 

21वी सामूहिक भव्य शोभायात्रा में दिल्ली की समस्त रैगर समाज की सामाजिक संस्थाये और एवम धार्मिक संगठनो के पदाधिकारियों ने भाग लिया । जिनमे प्रमुख कन्हैयालाल सिवाल, संरक्षक दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत(पंजी०),कुंदनलाल खटनावलिया, प्रधान दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत(पंजी०), बालकिशन सौन्करिया उपप्रधान दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत(पंजी०), प्रदीप चांदोलिया महामंत्री दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत(पंजी०), परमानन्द जाजोरिया मंत्री दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत(पंजी०), राम लाल मौर्या प्रधान दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत(पंजी०), शाखा मादीपुर, मोहन लाल मौर्या, योगेन्द्र सबलानिया, खुबराम सबलानिया, धर्मपाल बारोलिया प्रधान रैगर लक्ष्य पंचायत दिल्ली (ज्वाला पुरी), धर्मेन्द्र भुराडिया उपप्रधान रैगर लक्ष्य पंचायत दिल्ली, संजय कराडिया कोषाध्यक्ष रैगर लक्ष्य पंचायत दिल्ली, रोहताश बारोलिया संरक्षक मंगोलपुरी रैगर पंचायत, सुभाष सक्करवाल प्रधान मंगोलपुरी रैगर पंचायत, खुशहाल चन्द बड़ोलिया, धर्मपाल बडीवाल, रोशन कांसोटिया, महेंद्र गुग्ड़ोदिया, यादराम कनवाडिया, रामस्वरूप जाजोरिया,पृथ्वी राज डीगवाल, गिरधारीलाल डीगवाल, नुपुर बड़ोलिया, रिंकू बड़ोलिया, आशीष भुराडिया, देवराज डीगवाल, क्षेत्रपाल कुर्डिया, परवीन कुरडिया, श्रवण जलुथरिया व समस्त रैगर समाज के महानुभाव मौजूद रहे ।

 

सामाजिक संस्थाए: दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत(पंजी०), ध्वजा रामसापीर सेवा समिति, नमो नारायण सेवा समिति, श्री बाबा रामदेव सेवादल समिति, बाबो भली करे सेवा समिति, श्री बाबा रामदेव सेवा समिति सतनगर,  जय बाबा रनछौर सेवा समिति, बलाई मित्र मंडल व अन्य कई सहयोगी संस्थाए शामिल हुई ।

 

समिति के प्रधान सेवा राम सौन्करिया और महामंत्री भागीरथ परसोया ने संयोजक रामस्वरूप बोकोलिया  सहित शोभायात्रा के सफल आयोजन में सहभागी सभी सहयोगियों व शुभचिंतकों, स्थानीय पुलिस-प्रशासन, मीडिया व समिति के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व स्वयं सेवकों प्रति आभार जताया l