पाली मे प्रतिभा व दानदाताओं का सम्मान समारोह सम्पन्न

दिनांक 9.03.2014 रविवार को रैगर जटिया समाज सेवा संस्था की और से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व दानदाताओ का सम्मान समारोह संस्था परिसर गंगा विहार पुलिस लाईन रोड़ पाली मे आयोजित किया गया।
समारोह मे मुख्य अतिथि अनूपचंद रैगर वाणिज्य कर अधिकारी पाली, विशिष्ट अतिथि डॉ. हरिश कुमार मौर्य सहायक आचार्य उम्मेद अस्पताल जोधपुर, बंशीलाल बंशीवाल प्रिसिंपल, चेतन प्रकाश नवल, संतोषसिंह कंवरिया, व नाथुराम जी रहे ।
समारोह मे संस्था के प्रथम संस्थापक सदस्य स्वर्गीय श्री तेजाराम जी चौहान की स्मृति मे उनके सुपुत्र कुशालचन्द्र एडवोकेट ने समाज के जरूरतमंद व आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को छात्रवृति देने के उद्देश्य से एक लाख ग्याहरा हजार रू  (1,11,000) दान का चैक प्रदान किया । जिससे शिक्षा प्रोत्साहन फण्ड बनाया जायेगा और फण्ड की राशी का बैंक मे सावधि जमा किया जायेगा, तथा ब्याज को जरूरतमंद छात्रो मे बॉटा जायेगा ।
कार्यक्रम मे संस्था के वरिष्ठ सदस्य विजय कुमार बालोटिया ने अपने उद्बोधन मे कहा कि समाज से प्राप्त दान का पूर्ण सदयोग किया गया है । नन्दकिशोर बालोटिया ने अपने उद्बोधन मे कहा कि समाज के सभी लोगो को एकजुट करने के प्रयास मे यह संस्था सफल हुई है । कन्हैयालाल बारोलिया ने अपने विचार व्यक्त रखते हुऐ अनुरोध किया की समाज के सभी साधन सम्पन्न लोगों को समाजहीत मे त्याग करना चाहिये । बालिका वर्ग मे कक्षा दसवीं मे सर्वाधिक अंक 86 प्रतिशत लाने वाली कुसुम अर्जुनलाल को श्री कन्हैयालाल जी बारोलिया द्वारा हरदेव बारोलिया श्रैष्ठ बालिका पुरस्कार के रूप मे 2100 रू. नकद् पुरस्कार दिया गया तथा कक्षा बारहवीं (12) मे बालिका मे सर्वाधिक अंक 79 प्रतिशत लाने वाली मीनाक्षी उदाणिया को हरदेव बारोलिया श्रैष्ठ बालिका पुरस्कार, श्री कन्हैयालाल जी बारोलिया द्वारा 3100 रू. नकद् पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । तथा वर्ष 2013 की श्रैष्ठ प्रतिभा के रूप मे गौरव रमेश कुमार सिंघाड़िया को कक्षा बारह मे 74 प्रतिशत व एम.बी.बी.एम. मे चयन पर श्री कुशालचन्द्र द्वारा, श्री तेजाराम चौहान श्रैष्ठ प्रतिभा सम्मान 2013 के रूप मे 5100 रूपये व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
कक्षा 10 व 12 मे सर्वाधिक 95 प्रतिशत अंक पाने वाले हिंमाशु रमेशकुमार सिंघाड़िया को श्री चेतन प्रकाश नवल जोधपुर द्वारा 5,151 रूपये नकद् पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दी ।
अन्य प्रतिभाओं मे कक्षा 10 मे प्रिंयका सिंघाड़िया, सोनु चौहान, मोनिका सुवासिया, संध्या बालोटिया, हेमलता भंसाली, राकेश शशी प्रकाश, रमेश, हिमांशु बालोटिया, रविन्द्र, महैन्द्र नोगिया कक्षा 12 मे मनीषा, ललिता, सरोज, गौरव सुगनचंद, निलेश, सुरेश, बी.एड. मे सर्वाधिक अंक लाने पर गुड़िया, अभिषेक, हिमेश, कैलाश, किरण, पूजा, मीनु तथा अन्य मे डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने पर रेणु तंवर, इंजिनियर की उपाधि प्राप्त करने पर प्रदीप, नरेन्द्र तथा डॉक्टर बनने पर संजय शास्त्री तथा अन्य मे कुसुमलता, प्रर्मिला तथा प्रतियोगाी प्रवेश परिक्षा मे चयन पर लोकेश सुखाड़िया, हेमन्त, मनोज तथा सरकारी सेवा मे चयन पर अभिमन्यु कृष्ण कुमार तथा राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले प्रकाशचंद सिंघाड़िया व घेवरराम सिंघाड़िया को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्र्रम मे लगभग 120 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व दानदाताओ का सम्मान किया गया ।
संस्था का उत्थान करने के लिये विजय कुमार बालोटिया, हिम्मताराम बालोटिया, भट्टाराम खोरवाल, अमित बालोटिया, गोविन्द तुनगरिया, महैन्द्र सिंगाड़िया, पारस जी मौर्य को सम्मानित किया गया ।
समाज मे स्वर्गीय श्री तेजाराम जी चौहान के विशेष योगदान के लिये उनकी धर्मपत्नि विधा देवी व उनकी पुत्रवधू रेणुबाला को श्रीमति मधु सिंगाड़िया द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम वर्ष 2013-14 मे संस्था को दान देने वाले सभी दानदाताओं का भी सम्मान किया गया ।
प्रतिभा सम्मान समारोह के प्रायोजक बनने पर मुख्य अतिथि अनूपचंद द्वारा श्री ओमप्रकाश भट्ट को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर बहुमान किया गया और समाजहीत मे उनके कार्या की प्रशसा की व धन्यवाद दिया।
अंत मे संस्था अध्यक्ष ने वर्ष 2013-14 के गतिविधियो की जानकारी देते हुऐ बताया कि संस्था द्वारा वर्ष 2013-14 मे 5000 रू. से अधिक दान देने वाले 35 दानदाताओ से कुल आठ लाख रू.(8,00,000) दान राशी एकत्र की जिसमे 10 स्थायी सदस्य, घनश्याम जी चौहान अधिक्षण अभियन्ता, सुरेश कुमार जी नवल अति. जिला कलेक्ट्र, देवेन्द्र जी दौलिया, शंकरलाल बालोटिया, जगदीश जी चौहान, भंवरलाल चौहान, मनीष तिलक, घीसुलाल, भीकमचंद, मोहनलाल कुर्ड़िया आदि शामिल है ।
समारोह मे मदरूपराम सुखाडिया , मनोहर लाल उदाणिया , कैलाश मुरारी वर्मा एडवोकेट आनन्द प्रकाश, भीखाराम चौहान, शेषमल कुर्डि़या, रामचन्द्र कुर्डिया, वासुद्रव चौहान, ढगलाराम चौहान राणावास, शंकरलाल बालोटिया भोपालगढ, मिश्रीलाल मोसलपुरिया भोपालगढ, श्रवण कुमार सिंगाड़िया सोजत, महैन्द्र सिंगाड़िया पार्षद जैतारण, किशन खोरवाल, शंकरलाल खोरवाल, हरिराम बंशीवाल, विशाल चौहान, गोविंद तुनगरिया, भंवरलाल जैलिया आदि सैकड़ों रैगर समाजबन्धु उपस्थित रहे ।
समारोह के अंत मे संस्था अध्यक्ष कुशालचन्द्र एडवोकेट ने, पाली के अतिरिक्त जिला कलेक्ट्र रहे श्री सुरेश कुमार नवल की प्रंशसा करते हुये बताया की गत् वर्ष 2013-14 मे श्री नवल का मार्गदर्शन व सहयोग से यह सम्भव हो पाया जिसके लिये संस्था व समाज उनका आभारी है और समाज को ऐसे शीर्ष अधिकारियों की बहुत जरूरत है, जो समाज मे अपनी भागीदारी निभा सके । जिससे इस पिछड़े समाज को ऊपर उठाया जा सके । श्री नवल का गत् सप्ताह पाली के एडीएम पद से यूआईटी सचिव भरतपुर पद पर स्थानान्तरण हो गया ।
अध्यक्ष कुशालचन्द्र एडवोकेट ने समारोह मे पधारे सभी अतिथियो, मेहमानो, समाजबन्धुओं, बच्चों, छात्र-छात्राओं, तथा मंच सचालन के लिए छगाराम सिगारिया को धन्यवाद दिया। buy Cialis Jelly online, lioresal reviews.