अखिल राजस्थान रैगरान विकास समिति, अजमेर प्रतिभावान सम्‍मान समारोह सम्‍पन्‍न

अखिल राजस्थान रैगरान विकास समिति, अजमेर द्वारा प्रतिभावान ‘‘सम्मान समारोह 2012’’ का आयोजन दिनांक – 9 सितम्बर 2012 को किया जिसमें श्री कमल बाकोलिया, महापौर, नगर निगम अजमेर, श्री लोकेाश सोनवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर एवं मुख्यालय अजमेर, श्रीमती मंजू कूर्डिया, सभापति, नगर पालिका पुष्कर, श्रीमती सुमन मण्डरावलिया, सदस्य, जिला परिषद अजमेर, श्री दयालराम जी सिवांसिया, पार्षद, नगर निगम अजमेर, श्री मदन लाल बारोलिया (नेताजी) पूर्व पार्षद, श्री हिनूनियां जी, थानाधिकारी पुष्कर, श्री भागचन्द मण्डरावलिया शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी, जि.शि.अ. मा – अजमेर एवं श्री जगदीश मण्डरावलिया आदि उपस्थित थे ।

इस समारोह में कक्षा 5 से 8 तक 80 प्रतिषत, कक्षा 9 व 11 में 75 प्रतिशत, कक्षा 10 में 65 प्रतिशत, कक्षा 12, उच्च कक्षाओ बी.एड. एवं अन्य तकनीकी योग्यता, में 60 प्रतिषत अंक प्राप्त करने वाले समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया साथ ही इस वर्ष सरकारी नौकरी में चयन होने पर व माह अगस्त 2012 में राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी और खेल के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले रेगर समाज की प्रतिभाओं को सर्टिफिकेट, मेडल, मोमेन्टो एवं नकद पुरस्कार देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कुल 85 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जिसमें से 37 छात्र/युवक एवं 48 छात्राऐं/युवतियां थी ।

कक्षा 5 में दीक्षा रेडिया ने 92 प्रति., कक्षा 6 में रवीना तंवर ने 95.78 प्रति. कक्षा 7 में अनु सुखाडिया ने 98.94 प्रति., कक्षा 8 में आकांक्षा ओजवानी ने 98 प्रति., कक्षा 9 में कार्तिक फुलवारी 96 प्रति., कक्षा 10 में नेहा उदय ने सीबीएसई बोर्ड से 95 प्रति., कक्षा 11 में विकास जाटोलिया 80.80 प्रति., कक्षा 12 में महेष कुमार सुखाडिया ने 86 प्रति., बीए में चंचल कुर्डिया ने 63.61 प्रति., एम.एस.सी. में साधना मुनोथ 61 प्रति. एवं बी.एड. में रितु बोहरा ने 72.20 प्रति. अंक प्राप्त करके एवं डॉ. शालिनी मौर्य ने एमबीबीएस. पूर्ण करके, रैगर समाज का गौरव बढाया। इसके साथ ही इस वर्ष राजकीय सेवा में चयन होने पर एवं 7 युवक युवतियों को टेक्निकल डिग्री (एमबीबीएस, बी.टेक, सूचना तकनीकी, व इलेक्ट्रोनिक्स में इंजिनीयरिंग, नेट, स्लेट) सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर सम्मानित किया गया। श्री हजारी लाल गोस्वामी ने कक्षा 10 में उत्कृष्ठ प्रदर्षन करने वाली नेहा उदय कोे सरस्वती प्रतिमा भेंटकर विषेष पुरस्कार से सम्मानित किया ।

खेल के क्षेत्र में आल इण्डिया सीआरपीएफ कराटे प्रतियोगिता नीमच (मध्य प्रदेश) में हिमिका जागृत व कृतिका जागृत ने रजत पदक एवं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता उदयपुर में आरोही सिवांसिया द्वारा कांस्य पदक जीत कर समाज का मान बढाने पर सम्मानित किया गया ।

मेयर श्री कमल बाकोलिया ने शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि पढने वाले बच्चे को किसी प्रकार से धन की कमी नहीं आने दी जायेगी और इस प्रकार के आयोजनों से समाज की प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है । साथ ही उन्होने कहा कि वर्तमान सामाजिक, राजनैतिक परिदृष्य में समाज को एकजुट होकर रहना चाहिए ।

समारोह को श्री लोकेष सोनवाल, श्रीमती सुमन मण्डरावलिया, श्रीमती मंजू कूर्डिया श्री जगदीश मण्डरावलिया, श्री छगन दौलिया, श्री मगन लाल मौर्य, श्री नारायण लाल फुलवारी ने सम्बोधित किया । समारोह में वैशाली मण्डरावलिया के नेतृत्व में बच्चों ने सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी । समारोह में पधारे अतिथियों का अभिनन्दन श्री अरविन्द धौलखेडिया अध्यक्ष, श्री प्रेमपाल गोस्वामी, उपाध्यक्ष, श्री नीरज जागृत कोषाध्यक्ष, श्री मुकेष सेवलिया संगठन मंत्री, श्री गजेन्द्र तुनगरिया ने माला, साफा, शाल और मोमेन्टो भेंट कर किया और मंच संचालन श्री अरविन्द सिवासियां और कैलाश मण्डरावलिया ने किया । और श्री प्रेमपाल गोस्वामी, उपाध्यक्ष कार्यक्रम समाप्ति पर आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया ।