धर्मगुरू श्रीश्री 108 स्‍वामी ज्ञानस्‍वरूप जी महाराज का 120 वाँ जन्‍मोत्‍सव समारोह सम्‍पन्‍न

दिल्‍ली करोलबाग स्थित विष्‍णु मंदिर में रविवार 19 अक्‍टूम्‍बर 2014 को धमगुरू श्री श्री 108 स्‍वामी ज्ञानस्‍परूप जी महाराज का 120 वाँ जन्‍मोत्‍सव समारोह मनाया गया । जन्‍मोत्‍सव समारोह में विष्‍णु मंदिर की वेबसाईट www.srivishnumandirraigarsamaj.com  का उद्घाटन एवं ज्ञान भजन प्रभाकर को पाँचवें नयें संस्‍करण का निशुल्‍क वितरण भी किया गया । विष्‍णु मंदिर की वेबसाईट का उद्घाटन योगेन्‍द्र चान्‍दोलिया महापौर उत्‍तरी दिल्‍ली नगर निगम के कर कमलों द्वारा किया गया एवं डॉ. मुक्तेश चन्‍द्र गाडेगावलिया (आई.पी.एस.) स्‍पेशल कमीशनर ऑफ पुलिस यातायात दिल्‍ली एवं रविन्‍द्र कुमार गुप्‍ता उपमहापौर उत्‍तरी दिल्‍ली नगर निगम के सानिध्‍य में एवं करोलबाग के समाजसेवियों के समक्ष किया गया । साथ ही इस समारोह में स्‍वामी मौजीराम सत्‍संग सभा ट्रस्‍ट (रैगर समाज) पंजी. द्वारा प्रकाशित ज्ञान भजन प्रभाकर के पाँचवें नये संस्‍करण का नि:शुल्‍क वितरण भी किया गया । समारोह में विष्‍णु मंदिर के सौंदर्यीकरण के विशेष सहयोगियों का अभिनन्‍दन किया गया । सत्‍संगी कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं का अभिनन्‍दन किया गया । समारोह में सत्‍संग का आयोजन किया गया एवं भण्‍डारे की व्‍यवस्‍था की गई । कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्‍ट के पदाधिकारि यतीन्‍द्र कुमार मोहनपुरिया प्रधान, लाजपतराय कानखेडिया महामंत्री, पुरूषोत्‍म लाल कानखेडिया कोषाध्‍यक्ष, प्रभु दयाल तोणगरिया उप-प्रधान, भगवानदास नंगलिया कार्यालय मंत्री मंच का विशेष योगदान रहा । मंच का संचालन सुभाष चन्‍द्र कानखेडिया मंत्री ने किया ।