रैगर समाज की 400 प्रतिभाएं सम्मानित

सामूहिक गोठ का भी आयोजन हुआ, प्रदेशभर से हजारों लोगों ने की शिरकत

जयपुर। रैगर समाज नवनिर्माण महासमिति की ओर से श्री विष्णु मैरिज गार्डन, हीरापुरा, अजमेर रोड़, जयपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामूहिक गोठ का आयोजन किया गया । समारोह में सैकंडरी एवं सीनियर सैकंडरी परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्राओं और 75 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों तथा राजकीय सेवा में चयनित प्रदेशभर की करीब 400 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

महासमिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फूलचन्द बिलोनिया ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बाबूलाल सिंगारिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासमिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजूरानी कराड़िया ने की । विषिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पी.एन. रछौया, कांग्रेस नेता डॉ. प्रहलाद रघु, आरपीएस लोकेश सोनवाल आदि होंगे । समारोह में महासमिति के राष्ट्रीय महासचिव रामस्वरूप रातावाल, प्रदेषाध्यक्ष लादूराम दुलारिया, उपाध्यक्ष रामदयाल सोनवाल, महासचिव मनोहर उज्जैनिया, मध्यप्रदेश युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष बृजेश हंजावलिया – संचालक रैगर समाज वेबसाईट (www.theraigarsamaj.com), जयपुर जिलाध्यक्ष कानाराम रैगर, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष नीरज तोणगरिया, जिलाध्यक्ष सुरेश आलोरिया, राष्ट्रीय उपसचिव ओमप्रकाश बाकोलिया, नेतराम तोणगरिया, संयुक्त सचिव प्रेमकुमार धौलपुरिया, अजमेर जिलाध्यक्ष जगदीष मण्डरावलिया, दौसा जिलाध्यक्ष श्रवणलाल नीचिया, लेखाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद रैगर सहित समाज के अनेक पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर आयोजित गोठ में समाज की प्रतिभाओं के साथ हजारों लोगों ने शिरकत कर भोजन प्रसादी ग्रहण की ।