सदस्यता संख्या बढ़ाने का रास्ता साफ : महासभा का विधान संशोधन प्रस्ताव पारित

जयपुर। अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजि.) के सदस्‍यता बढ़ाने का रास्‍ता साफ हो गया है । जो भी व्‍यक्ति इसके आजीवन सदस्‍यता को ग्रहण करेगा उसे ग्‍यारह सौ रूपये शुल्‍क देना होगा । गौरतलब है कि पिछले दिनों रविवार को आयोजित राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय सर्व सम्‍मति से पारित हो गया । अखिल भारतीय रैगर महासभा के संविधान में संशोधन बाबत गठित कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद यह निर्णय कार्यकारिणी ने सर्व सहमति से ध्‍वनि मत से पारित कर दिया । जिसमें पदों की संख्‍या में वृद्धि तथा चुनाव लड़न वाले उम्‍मीदवारों की शुल्‍क में वृद्धि शामिल है । कार्यकारिणी के फैसले के अनुसार अध्‍यक्ष एक पद, अपाध्‍यक्ष 6 के स्‍थान पर 10 होंगे तथा महामंत्री 4 के स्‍थान पर 8 होंगे । मंत्री पद के लिए 4 के स्‍थान पर 8 जिसमें 2 पद कार्यालय सहायक शामिल हैं । प्रचार-प्रसार मंत्री 2 के स्‍थान पर 6 पद, कोषाध्‍यक्ष के सहयोग हेतु नव पद उपकोषाध्‍यक्ष का सृजित किया गया है । इसी कड़ी में उपमंत्री पद समाप्‍त कर संगठन मंत्री हेतु 6 नव पद सृजित किये गये हैं । कार्यकारिणी सदस्‍यों की संख्‍या में बढ़ोतरी कर 31 के स्‍थान पर 51 पद किये गये हैं । चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्‍याशियों को अध्‍यक्ष पद हेतु 21 हजार, उपाध्‍यक्ष, महामंत्री हेतु ग्‍यारह हजार तथा संगठन मंत्री, मंत्री, प्रचार मंत्री, कोषाध्‍यक्ष एवं उप कोशाध्‍यक्ष हेतु पांच हजार एक सौ रूपये चुनाव शुल्‍क जमा करना होगा । इस प्रकार कुछ बिन्‍दुओं को छोड़कर कमेटी की लगभग सभी सिफारिशों को कार्यकारिणी ने ध्‍वनि मत से पारित कर दिया ।

ज्ञात रहे की कमेटी के अध्‍यक्ष महासचिव के.एल. कमल हैं, जिन्‍होंने सभी राज्‍यों से राय मशीवरा करके अपनी रिपोर्ट को तैयार किया है । अब भारत वर्ष का कोई भी रैगर समाज (जो विधान की शर्तों को पूरा करता हो) ग्‍यारह सौ रूपए में महासभा की आजीवन सदस्‍यता ग्रहण कर सकेगा । इस हेतु महासभा की और से अधिसूचना जारी की जाएगी ।